Archive for चालक प्रबंधन प्रणाली

सुरक्षित और प्रभावी होगी चालक प्रबंधन प्रणाली

सुरक्षित और प्रभावी होगी चालक प्रबंधन प्रणाली

नयी दिल्ली : ट्रेन के चालकों एवं गार्ड समेत चालक दल के अन्य सदस्यों के ड्यूटी कक्ष (क्रू लॉबी) को अत्याधुनिक कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से लैस किया जा रहा है ताकि ट्रेनों का सुगम परिचालन और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके. ट्रेन के चालकों और गार्डों की कार्यक्षमता में वृद्धि के लिए 300 ड्यूटी कक्षों को चालक प्रबंधन प्रणाली (सीएमएस) से लैस करने का प्रस्ताव किया गया है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी 288 ड्यूटी कक्षों के तहत 88,000 चालक दल के सदस्य आते हैं और हमें उम्मीद है कि संपूर्ण प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी.

उल्लेखनीय है कि क्रू लॉबी (ड्यूटी कक्ष) एक ऐसा स्थान है जहां चालकों को ड्यूटी का आवंटन किया जाता है तथा उनके रोस्टर के ब्यौरे और काम के घंटे को व्यवस्थित रूप से रखा जाता है.

सीएमएस से काम के घंटों के नियमन में मदद मिलेगी तथा उनकी थकान की शिकायतें दूर की जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि चालकों की कार्यक्षमता में वृद्धि से ट्रेन परिचालन क्षमता और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी.

चालक दल को बायोमेट्रिक प्रणाली से लैस किया जा रहा है ताकि ड्यूटी पर रिपोर्ट करने में किसी प्रकार की गलती को रोका जा सके. रेल मंत्रालय के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसका अर्थ यह है कि जिस चालक का नाम ड्यूटी चार्ट पर अंकित है, उसके अलावा कोई दूसरा ट्रेन नहीं चला सकेगा जैसा कि कुछ महीने पहले नई दिल्ली और कानपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन के परिचालन में देखने को मिला था. उल्लेखनीय है कि चालक प्रबंधन प्रणाली (सीएमएस) को लागू करने की मंजूरी 2006 में ही दी गई थी.

Leave a comment »